JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में पहला सिकल सेल ATL और नया प्री फेब्रिकेटेट 100 बेड बन कर तैयार, मंत्री इरफान 3 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन
जमशेदपुर : राज्य का पहला सिकल सेल एनीमिया टेस्टिंग लैब और नया प्री फेब्रिकेटेट 100 बेड सदर अस्पताल में बन कर तैयार हो गया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी 3 दिसंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. सिविल सर्जन ने तैयारियों का जायजा लिया.
जमशेदपुर सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का नया प्री फेब्रिकेटेट अस्पताल बन कर तैयार हो गया है. इसके शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि अभी बेड की कमी के कारण कई गंभीर मरीजों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करना पड़ता है.
अब सदर अस्पताल में ही गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा.इससे एमजीएम पर दबाव कम होगा. साथ ही सदर अस्पताल में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए अत्याधुनिक सिकल सेल एनीमिया टेस्टिंग लैब भी तैयार हो चुका है. यह झारखंड का पहला लैब होगा,जहां कोल्हान ही नहीं,बल्कि राज्य के अन्य जिलों से आने वाले नमूनों की भी जांच की जाएगी. इस सुविधा के शुरू होने के बाद मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. दोनों महत्वपूर्ण सुविधाओं का उद्घाटन तीन दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी करेंगे. उद्घाटन से पहले स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दी है. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने टीम के साथ भवन और लैब का विस्तृत निरीक्षण किया.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट—





