JHARKHAND NEWS : पाकुड़ से 10 हज यात्रियों का चयन, प्रशिक्षण शिविर में दी गई अहम जानकारियां

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

पाकुड़ : इस साल पाकुड़ जिले से 10 हज यात्रियों का हज यात्रा पर जाना तय हुआ है. इसी सिलसिले में मंगलवार को हरिनडांगा बाजार स्थित मंसूरी टोला के मदरसा गौशिया अशरफिया दारुल उलूम में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हज पर जाने वाले यात्रियों के साथ उनके परिजन और प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे.

प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व जामे अतहरिया मस्जिद के इमाम मौलाना अंजर कासमी ने किया. उन्होंने कहा कि हज इस्लाम का एक अहम स्तंभ है, और साहिब-ए-निसाब (मालदार) हर मुसलमान पर फर्ज है. मौलाना कासमी ने हज के दौरान अदा किए जाने वाले सभी अरकान (कर्तव्यों) को विस्तार से बताया. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि हज की अदायगी में पूरी एहतियात बरतें, ताकि उनका हज कबूल हो. प्रशिक्षक अंसार हुसैन ने हज की पूरी यात्रा—from सफर की शुरुआत से लेकर मक्का और मदीना की जियारत तक—की जानकारी साझा की. वहीं प्रशिक्षक शरफुल हक ने यात्रियों को जरूरी सामान, दस्तावेज़ और दवाइयों से जुड़ी बातों पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोई यात्री नियमित रूप से दवा लेता है, तो उसका प्रिस्क्रिप्शन अपने साथ अवश्य रखें.

पाकुड़ जिला हज संयोजक आशिफ आलम ने झारखंड हज कमिटी और मुंबई हज कमिटी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी हज यात्रियों को अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में रखनी होगी. साथ ही,यात्रा से संबंधित सभी जरूरी सामान की सूची पहले से तैयार कर लेनी चाहिए. संयोजक ने जानकारी दी कि सभी हज यात्रियों को 25 मई को कोलकाता हज हाउस में रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके बाद 27 मई को कोलकाता से जेद्दा के लिए उड़ान भरी जाएगी. इस बार पाकुड़ जिले से कुल 10 हज यात्री जा रहे हैं,जिनमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. प्रशिक्षण शिविर में नूर आलम,सलीम मंसूरी,असगर,इमामुद्दीन,अख्तर,सादिक समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कसाब बैंक के अधिकारियों ने जानकारी दी कि हज यात्रियों के लिए'रियल बैंक'की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,जिनको आवश्यकता हो वे बैंक से संपर्क कर सकते हैं.