JHARKHAND NEWS : कोल्हान विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण, केयू को नेक ग्रेड ए दिलाना लक्ष्य

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय को आखिरकार 2 साल के लंबे अंतराल के बाद अपना कुलपति मिल गया. कोल्हान विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय कक्ष में विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रोफेसर प्रो. अंजिला गुप्ता ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

कोल्हान विश्वविद्यालय के 10वीं कुलपति के रूप योगदान देने के बाद प्रो. अंजिला गुप्ता ने कहा कि केयू में पिछले 2 साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति नहीं थे, जिससे कई सारे महत्वपूर्ण कार्य रूक गये हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में दो महत्वपूर्ण काम होगी कि विवि में क्या क्या समस्याएं है, उसे पता करना और उसका समाधान करना. वहीं दूसरी प्राथमिकता होगी विवि का एकडेमिक विकास. कोल्हान विश्वविद्यालय की पॉलिसी विद्यार्थियों पर केन्द्रित होगी.

किसी भी विवि का प्राथमिकता क्वालिटी शिक्षा देना होता है

कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि जो भी पॉलिसी होगी वह विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए उनके हित में होगी. किसी भी विवि का प्राथमिकता क्वालिटी शिक्षा देना होता है और जिस क्वालिटी शिक्षा को देने के लिए जो समस्या चल रही है वैसे फाइलों और समस्या का समाधान किया जाएगा. कुलपति ने कहा कि जब विवि का सारा तंत्र एक साथ ठीक रहता है तब ही विवि सही तरह से चलता है.

केयू में हुई वित्तीय अनियमितता पर उसने कहा कि मामले की जानकारी लेंगे ताकि ऐसी घटना पुनः ना हो

केयू में हुई वित्तीय अनियमितता पर उसने कहा कि मामले की जानकारी लेंगे ताकि ऐसी घटना पुनः ना हो,वे खुद पूरे मामले को देखेंगी कि यह कैसे हुआ,किसने किया,दोषियों पर कार्रवाई होगी. केयू की ग्रेडिंग पर कुलपति ने कहा कि कम ग्रेडिंग मिलने की स्थिति को पहचाना जाएगा और उनका अध्ययन कर समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस विवि में वे कुलपति थी वहां भी यही स्थिति थी और बाद में सुधार कर ए प्लस प्लस प्राप्त हुआ था. वैसे ही यहां की सारी समस्याओं का समाधान करने हुए विवि का एक एकेडिमिक हाईट देते हुए बहुत कुछ किया जा सकता है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--