JHARKHAND NEWS : रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन में पथराव मामले पर भाजपा ने किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ द्वारा जिले के गोला सोसो कला में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पथराव मामले को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया.इसमें मुख्य रूप से हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,राजीव जयसवाल सांसद प्रतिनिधि रामगढ़ जिला सहित कई लोग मौजूद थे.
बता दें कि गोला सोसो कला में मूर्ति विसर्जन में हुई पथराव मामले की घटना पर15दिनों के अंदर न्यायपूर्ण कार्रवाई करने का स्थानीय पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी थी. कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा ने गुरुवार को आंदोलन की शुरुआत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर कर किया.
हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति एवं रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसो कला में विगत सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में घटित घटना के विरोध में वहां पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली थी और स्थानीय पुलिस प्रशासन को कहा था कि न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो15दिनों के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. इस घटना को लोकसभा के पटल पर उठाते हुए केंद्र सरकार से भी झारखंड की स्थिति पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को गोला के डाकबंगला स्थित धरना स्थल पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचकर सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए.
रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट---