JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार ने BAU में एग्रोटेक किसान मेला के समापन समारोह में हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला 2025 के समापन समारोह में पहुंचे. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मेले में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को लाभ मिलता है. उन्होंने विश्वविद्यालय के इस आयोजन की सराहना की. वहीं समापन समारोह में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि किसान की आय बढ़ाने के साथ उनके फसल का उचित मूल्य कैसे मिले, इस दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है. प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोरेज बनाने की योजना बनाई गई है. जल्द इस पर काम शुरू होगा.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---