JHARKHAND NEWS : दुमका पुलिस ने अवैध बालू डंपिंग से हाइवा और पोकलेन मशीन किया बरामद, कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा पत्र

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

दुमका : इन दिनों झारखंड में अवैध बालू का बड़ा खेल चल रहा है. इस खेल को रोकने के लिए जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन रेस है. इसी कड़ी में देर रात रानेश्वर थाना प्रभारी ने अपने दलबल के साथ दिगुली बालू डंप से बालू लोड हाइवा और बालू लोड करने वाली पोकलेन मशीन को जब्त किया.

दिगुली में जिस स्थान पर यह कार्रवाई हुई है, उस डंपिंग पॉइंट पर किसी तरह का पॉइंट निर्गत नहीं है. हालांकि जब्त किया हाइवा चालक से जब कागजों का मांग किया गया तो निर्गत चालान वह थाना प्रभारी को उपलब्ध कराया. इसमें साफ दिख रहा है ms. संथाल परगना सेंड इंटरप्राइजेज मौजा अमजोरा दुमका लिखा हुआ है. हसीं खान मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल के नाम से निर्गत है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि गलत तरीके से चालान निर्गत कर झारखंड के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है. इस कार्रवाई से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जिस अंचल अधिकारी को इसे रोकने का जिम्मा है वह इसकी सूचना बड़े अधिकारी को अब तक क्यों नहीं दिया. पत्रकार के द्वारा उनके पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया तो वह कॉल रिसीव नहीं किया.

रानीश्वर के रास्ते बंगाल की ओर जाने वाले दो चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इस अवैध काम को रोकने के लिए क्या उसका उपयोग स्थानीय प्रशासन कर रही है. अगर कर रही है तो ऐसे माफिया किस प्रकार से बचकर झारखंड का बालू बंगाल कैसे ले जा रहा है.

इस मामले में थाना प्रभारी बलराम सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि गलत चालान से झारखंड का बालू बंगाल ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी में एक पोकलेन और एक बालू लोड हाइवा को जब्त किया गया और इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को पत्राचार कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई उनके आदेशानुसार किया जाएगा.