JHARKHAND NEWS : पलामू में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 2 दिवसीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का किया शुभारंभ

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

पलामू : जिले के दुबियाखांड़ में दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला मंगलवार से शुरु हो गया. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने महाकुंभ मेला का विधिवत शुरुआत की. यह मेला 11 से 12 फरवरी तक चलेगा.

इस मौके पर मेले में झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि समाज के हर वर्ग आगे बढ़े, आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज का भी उत्थान हो. इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज का साक्षरता दर 52% है, जो राष्ट्रीय औसत से नीचे है. ऐसे में शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है. शिक्षित होने से आदिवासियों के बच्चे विधानसभा एवं लोकसभा के सदस्य बनेंगे. इससे गर्व की अनुभूति होगी. उन्होंने हर वर्ग-समुदाय के शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एकजुट रहेंगे, तो आगे बढ़ेंगे.

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू के दुबियाखांड़ में आयोजित दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला पलामू जिला प्रशासन व मेला आयोजन समिति के समन्वय से प्रतिवर्ष11एवं12फरवरी को आयोजित होता है. मेले में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

वहीं मेले में लॉ कॉलेज के द्वारा स्टॉल लगाकर आसपास के गरीब,पिछड़े आदिवासी को बेसिक कानून से संबंधित जानकारी दी गई.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--