JHARKHAND NEWS : देवघर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यालय के नये भवन का 6 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन, तैयारी जोरों पर

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

देवघर : भाजपा कार्यालय का नया भवन देवघर में बनकर तैयार हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 दिसम्बर को इसका उद्घाटन करेंगे. इससे पूर्व आज यानि सोमवार को नये भवन के गृहप्रवेश का पूजा हुआ है.

पार्टी कार्यालय के नये भवन के गृहप्रवेश पूजा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होने के लिए यहां पहुंचे. सभी कार्यकर्ताओं ने नये भवन को देख कर खुशी जाहिर की है.

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि इतना बड़ा कार्यालय हम लोगों को मिला और देवघर जिला के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और इस कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा होना है. इसकी भी तैयारियां जोरों पर है.

वहीं भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और पूर्व राज्यसभा सांसद की पत्नी विशाखा सिंह ने कहा कि देवघर में यह भव्य कार्यालय बना है, यह बहुत ही खुशी की बात है. इसके लिए मैं अपने शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--