JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से AISA झारखंड की राज्य कमिटी के शिष्टमंडल ने की भेंट, सौंपा ज्ञापन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) झारखंड की राज्य कमिटी का एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की और झारखंड में शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया.

शिष्टमंडल ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति,रोजगार की कमी और युवाओं के समक्ष उत्पन्न हो रही चुनौतियों की ओर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया.

ज्ञापन के माध्यम से स्थानीयता एवं नियोजन नीति बनाकर अविलंब लागू करने,परीक्षा प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने,राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने,प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज एवं छात्रावास की स्थापना करने,विश्वविद्यालयों में नियमित सत्र संचालन एवं छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने,शिक्षण संस्थानों में रिक्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने,झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र सुरक्षा सुनिश्चित करने,दिव्यांग छात्रों के लिए पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा की गारंटी प्रदान करने,राज्य में खेल अकादमी की स्थापना करने,ऑलचिकी लिपि को मान्यता देने एवं संथाली शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने,उच्च शिक्षा शुल्क वृद्धि पर रोक लगाने,दृष्टिबाधित छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की पूरी व्यवस्था झारखंड में करने,धनबाद के पी. के. राय कॉलेज,गोविंदपुर के आर. एस. मोर कॉलेज एवं पांकी के एम. के. कॉलेज में स्नातकोत्तर (PG)की पढ़ाई शीघ्र शुरू करने,मेदनीनगर में लंबे समय से बना गर्ल्स हॉस्टल को अविलंब संचालित करने,नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय,पलामू में पीएचडी साक्षात्कार शीघ्र संपन्न कराकर शोधार्थियों का नामांकन पूरा करने,रामगढ़ कॉलेज को विश्वविद्यालय की मान्यता देने,सभी विश्वविद्यालयों मेंGSCASHप्रणाली लागू करने एवं छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को उसकी स्वायत्तता वापस देने और इंटर स्तर की पढ़ाई जारी रखने की मांग की गई है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---