JHARKHAND NEWS : रामनवमी पर्व को लेकर रामगढ़ में शांति बैठक, प्रशासन ने उठाए जरूरी कदम

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RAMGARH : रामनवमी पर्व को लेकर शांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक अहम बैठक का आयोजन किया, यह बैठक रामगढ़ टाउन में शांति समिति के साथ हुई। जिसमें जिला के डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि रामनवमी पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या विवाद उत्पन्न न हो। डीसी चंदन कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि प्रशासन किसी भी हालत में जिले में अप्रिय घटनाओं को होने नहीं देगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व के दौरान 90 जगहों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे, जिले में कुल 215 अखाड़ा समितियां हैं और सभी के लिए खास रूट निर्धारित किए गए हैं। जिनका पालन करना अनिवार्य होगा, एसपी ने यह भी कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान किसी का सम्मान आहत न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा शराब सेवन पर प्रतिबंध रहेगा और पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का उचित ध्यान रखा जाएगा। एसपी अजय कुमार ने यह भी कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी ईद और सरहुल पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुए थे और रामनवमी पर्व को भी सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी की जिम्मेदारी बनती है। रामगढ़ प्रशासन ने इस बैठक के माध्यम से सभी नागरिकों से शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है।

(रेशमी कुमारी)