JHARKHAND NEWS : देवघर में झारखंड पंचायत सचिव संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना
Edited By:
|
Updated :28 Aug, 2024, 06:29 PM(IST)
Reported By:
देवघर: झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर कचहरी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया. पंचायत सचिव संघ के कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है.
इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष नूनू रामदास ने बताया कि हमारा दो सूत्री मुख्य मांग है ग्रेड पे 2400 किया जाय. साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पद पर 25 प्रतिशत प्रोन्नति का प्रावधान किया जाए. अगर झारखंड सरकार हम लोगों की मांग नहीं मानती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे. पंचायत सचिव के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह रूक गया है. अगर पंचायत सचिव लगातार हड़ताल पर रहेगी तो जिले के पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह ठप हो जाएगी.