WEATHER NEWS : झारखंड में 15 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, राज्यभर में ऑरेंज अलर्ट जारी

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है, भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 15 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने स्थिति को गंभीर मानते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से मौसम में तेज उथल-पुथल देखी जा रही है।

इससे पहले 13 अप्रैल को मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला को छोड़कर शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कार्य के खुले में निकलने से बचें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल और खेतों की सुरक्षा के लिए उचित उपाय करें।