JHARKHAND NEWS : खासमहल से गोविंदपुर तक सड़क निर्माण को लेकर MLA मंगल कालिंदी ने CM से की भेंट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के खासमहल से गोविंदपुर तक सड़क का निर्माण जल्द हो, इसको लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी काफी चिंतित हैं. आज विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर इस सड़क के विषय को लेकर उन्हें अवगत कराया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मौके पर ही संज्ञान में लेकर विभागीय सचिव को बुलाकर जल्द इस सड़क की तकनीकी समस्या का समाधान करके इसका कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने का निर्देश दिया. इस विषय पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनकी अनुशंसा पर ही इस सड़क का 2023 के मार्च में ही स्वीकृत हो चुकी थी. लेकिन किसी भी संवेदक ने उक्त सड़क की निवदा में भाग नहीं लिया था. इसकी वजह से उक्त सड़क का रिटेंडर करवाया गया है. इस टेंडर में भी मात्र एक संवेदक द्वारा ही इसे भरा गया है जिसकी वजह से तकनीकी प्रॉब्लम आ रही है. इसी विषय को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया और जल्द ही इसका समाधान करने की बात रखी, ताकि खासमहल से लेकर गोविंदपुर क्षेत्र तक की जनता की वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान हो सके.