JHARKHAND NEWS : गिरिडीह DC ने त्योहारों को लेकर की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : ईद , सरहुल, रामनवमी, चैती नवरात्र पर्व के मद्देनजर गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला व जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडलवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए गए.

उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा, "सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. साथ ही सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की गई. साथ ही सभी को यह बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया,फेसबुक,व्हाट्सअप,एक्स हैंडल,इंस्टाग्राम आदि पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने,विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा तो उक्त व्यक्ति को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी खबर के प्रामणिकता की जांच किए बिना किसी भी परिस्थिति में अफवाह फैलाने का कार्य नहीं करें.

बैठक में एसपी डॉ बिमल कुमार ने लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति तथा गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन किए जाने को लेकर कई निर्देश दिए. उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी.