JHARKHAND NEWS : बोकारो में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी पर्व, शाम में होगा रावण दहन कार्यक्रम, तैयारी पूरी
बोकारो : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी आज पूरे धूमधाम के साथ बोकारो में मनाया जा रहा है. रावण स्वरूप बुराई को आज दहन कर लोग अपने और समाज के अंदर रावण रूपी बुराइयों को खत्म करने का काम करते हैं. बोकारो के बालीडीह रेलवे कॉलोनी स्थित शेरशाह मैदान में सिरसा दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा 40 फीट का रावण दहन शाम को किया जाएगा.
इसकी तैयारी कमेटी के द्वारा लगभग पूरी की जा चुकी है. लेकिन बारिश ने जरूर खलल डाला है. पिछले 10 दिनों से चार कारीगर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को तैयार करने में लगे. मैदान में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
कमेटी के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 57 साल से दुर्गा पूजा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसकी तैयारी पूरी हो गई है लेकिन बारिश ने कहीं ना कहीं खलल डाला है. कारीगर आशीष कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से चार कारीगर हमलोग इसे बनाने में लगे हुए हैं. बारिश के कारण फाइनल टच नहीं दिया जा सका है. लेकिन शाम तक तीनों पुत्रों को स्ट्रक्चर पर खड़ा कर उन्हें जलने के लिए तैयार कर देंगे.