JHARKHAND NEWS : प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व रेलवे ने उत्कृष्ट कार्य हेतु मधुपुर CIT टीके नियाजी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

मधुपुर : प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कोलकाता के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता डॉ. उदय शंकर झा ने आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत मधुपुर के दो रेल कर्मी को माह अक्टूबर 2024 के उनके उत्कृष्ट कार्यों के निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया है.

यह सम्मान रेलवे द्वारा श्रेष्ठ कर्मी पुरस्कार के तहत मधुपुर के सीआईटी टीके नियाजी एवं सीसी (टीई) निशांत कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर अक्टूबर माह 2024 के दौरान उत्कृष्ट एवं शानदार कार्य निष्पादान को लेकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कोयला घाट कोलकाता के कार्यालय कक्ष में दी गई है.

इस मौके पर प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. उदय शंकर झा ने कहा कि रेलवे में ऐसे श्रेष्ठ कर्मियों को सम्मान देने से कर्मियों में कार्यों और उनके दायित्वों के प्रति हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और लगन से कोई भी कार्य करने से सफलता मिलती है. रेल पदाधिकारियों ने उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर बधाई दिया. इस मौके पर पूर्व रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे.