JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर डीसी ने मुसाबनी का दौरा कर ग्रामीणों से किया संवाद
जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सोमवार को मुसाबनी प्रखंड के घीभांगा सबर टोला पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं,आवश्यकताओं और सरकारी योजनाओं की स्थिति का आकलन किया.
ग्रामीणों ने उपायुक्त का ध्यान विशेष रूप से पेयजल समस्या,कमजोर मोबाइल नेटवर्क एवं बिजली व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया. ग्रामीणों ने जीविकोपार्जन से जुड़ी चुनौतियों को भी साझा किया. इस क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं, विशेषकर आजीविका मिशन,मनरेगा,राशन,पेंशन एवं आवास जैसी योजनाओं का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है या नहीं, इस बारे में जानकारी ली.
इस मौके पर उपायुक्त द्वारा पेयजल संकट को दूर करने हेतु त्वरित विकल्पों की पहचान किए जाने तथा खराब जलस्रोतों की मरम्मती,नेटवर्क समस्या को दूर करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई तथा बिजली आपूर्ति हेतु विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जीविकोपार्जन के स्थानीय विकल्पों पर ग्रामसभा एवं आजीविका समूहों के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने की भी बात कही गई.
उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि सबर समुदाय जैसे संवेदनशील और वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पहुंचना आवश्यक है. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी परिवार को पेयजल,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा और आजीविका जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करें तथा समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी-सह प्रभारी बीडीओ पवन कुमार तथा प्रखंड के अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.





