JHARKHAND NEWS : सरायकेला में मंत्री संजय यादव ने अभिनंदन समारोह में शहीद निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

सरायकेला: आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में झारखंड सरकार में राजद कोटे के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय यादव और बिहार की राजद की स्टार प्रचारक सीमा कुशवाहा का अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक रहा. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री संजय यादव ने कहा कि इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित होकर मुझे सुखद अनुभव हो रहा है.

मंत्री संजय यादव ने अपने संबोधन में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी और ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर होता रहा है. जब भी कोई गरीब का बच्चा आगे बढ़ने लगता है तो उस पर झूठा आरोप लगाकर जेल में डालने का काम किया जाता है. इसका मैं भी भुक्तभोगी हूं. हमारी पार्टी गरीब शोषित के लिए संघर्ष के लिए जाना जाता है. मैं लालूजी का शिष्य हूं. कभी बीजेपी को पसंद नहीं करूंगा. मैं जात का नहीं जमात की राजनीति करता हूं. यही वजह है कि मैं गोड्डा से तीसरी बार जीता हूं. मैं सदैव गरीबों दलितों के लिए कार्य करूंगा यह मेरा वादा है. मैं लालू यादव,तेजस्वी यादव,हेमंत सोरेन,शिबू सोरेन,राहुल गांघी और सोनिया गांधी के सिद्धांतों का आदर करता हूं. झारखंड में आज गरीबों का राज है,इसलिए मुख्यमंत्री के पीछे ईडी और सीबीआई लगी है. कल्पना सोरेन देवी दुर्गा का स्वरूप हैं जिसके कहने पर राज्य की मां बहनों ने महागठबंधन को गद्दी पर बिठाया. आज केंद्र सरकार1लाख36हजार करोड़ बाकी नहीं दे रही है जिसके लिए सरकार कानून का सहारा लेगी. रॉयल्टी अवश्य लेंगे. मेरा फोकस राज्य के मजदूर,किसान भाई हैं जिसके लिए मैं अच्छी योजना बनाऊंगा यह मेरा वादा है. जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका अक्षरसः निर्वहन करूंगा. सबों को हक़ दिलाऊंगा. मुझे कुछ नहीं चाहिए मैं डेढ़ सौ बीघा जमीन पर खेती करने वाला किसान हूं. इनकी दर्द समझता हूं. मैं नई उद्योग नीति बनाने जा रहा हूं. यहां विदेशी उद्यमी आएंगे,लोगों को रोजगार मिलेगा.

गोड्डा विधानसभा की जनता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने संजय यादव को अपना नेता चुना,मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये झारखंड के उद्योगों को पुनर्जीवित करेंगे और कामगारों को न्याय दिलाएंगे. झारखंड की माता बहनें धन्य हैं जो इस सरकार को चुनी,आज उन्हें सरकार सम्मान योजना के तहत2500की राशि दे रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राज्य का यह क्षेत्र उद्योग धंधे से आच्छादित हैं. यहां के उद्योग और उद्यमी के साथ कामगारों के लिये सरकार ऐसी योजना बनाएं कि उनके साथ राज्य का कल्याण हो जाये. खासकर यहां के उद्योगों में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड को न्यूनतम वेतन दिलाने की पहल करें. यह न्याय लाखों लोगों के कल्याण के लिए होगा. सभा से पूर्व मंत्री संजय यादव और सीमा कुशवाहा के वाहनों के काफिले के साथ खरकई ब्रिज के पास से ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल जय प्रकाश उद्यान तक लाया गया. कार्यक्रम स्थल सामाजिक न्याय के विचारधारा वाले बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था. कार्यक्रम में स्वागत भाषण शिक्षाविद एसडी प्रसाद ने किया. मंत्री को टोपी और बुके देकर प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया.