JHARKHAND NEWS : लोकसभा निर्वाचन-2024 की तिथियां घोषित, लोहरदगा जिले में 13 मई को मतदान, आदर्श आचार संहिता लागू

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

लोहरदगा :लोकसभा निर्वाचन-2024 की तारीख घोषित कर दी गयी हैं. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस मौके पर डीसी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की तिथियां घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता सम्पूर्ण क्षेत्र में लागू हो गयी है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वायड और इतने ही स्टैटिक सर्विलांस टीम है. 65 सेक्टर पदाधिकारी और 65 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी हैं.

निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त मतदान संबंधित पदाधिकारियों/ कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जहां भी कमियों की शिकायत आ रही है उनका निष्पादन किया जा रहा है.


13मई2024को मतदान

घोषित तिथियों के अनुसार 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी जिसमे अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे. 26 अप्रैल को भरे गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटन की जाएगी. 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने का समय होगा. 13 मई 2024 को सभी 428 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 4 जून 2024 को मतों को गिनती होगी. बता दे कि, जिले में कुल 3, 66,112 (तीन लाख छियासठ हज़ार एक सौ बारह) मतदाता हैं जिनमे महिला मतदाताओं की संख्या 1,84,320 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,81,792 है.