JHARKHAND NEWS : झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मृतक दामोदर के परिजनों को दी सांत्वना, की आर्थिक मदद
गिरिडीह :मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलगा में दामोदर यादव हत्या मामले में परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. मंत्री ने मृतक के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और आर्थिक मदद दी है. पिछले दिनों अपराधियों ने दामोदर यादव पर चाकू से हमला किया था जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस दुखद मर्माहत करने वाली घटना से हमलोग भी बहुत आहत हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति करने की बहुत जगह है. लेकिन पीड़ित परिवार के दुखों पर राजनीति करना मेरे नज़र में उचित नहीं है. आज हम उस परिवार के आंसू पोछने के लिए आए हैं. पार्टी संगठन की तरफ से भी हमलोगों ने उसको आर्थिक मदद दी है. आउटसोर्सिंग कंपनी ने भी कुछ आर्थिक मदद दी है. मेरा यह प्रयास है कि वो आउटसोर्सिंग कंपनी और आर्थिक मदद पहुंचाए. जब हम स्वयं यहां चलकर आए हैं तो मुख्यमंत्री राहत कोष का भी लाभ उसको हमलोग दिलाएंगे. उसकी छोटी बेटी जो रामगढ़ में पढ़ती है. उसको हमलोग गिरिडीह कॉलेज में एडमिशन करा कर उसकी शिक्षा यहां पूरी कराएंगे.पीड़ित परिवार के सिर पर पक्की छत नहीं है. हमलोग पक्की छत बनाने का प्रयास करेंगे. मृतक के बेटे का जीएम से बात हुई है. सीसीएल डीएवी में उसके नौकरी का चर्चा चल रहा है और उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर हमलोग उसकी नौकरी लगवा पाएंगे. जब भी इस परिवार को हमारी आवश्यकता पड़ेगी हमलोग परिवार के साथ खड़े रहेंगे.