JHARKHAND NEWS : दूसरे चरण के चुनाव के बाद झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने जीत के साथ सरकार बनाने का किया दावा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गढ़वा: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष सभी की नजरें अब अपने अपने क्षेत्र के वज्रगृह पर टिकी हुई है. क्योंकि उनकी किस्मत को क्षेत्र की जनता वहां रखे ईवीएम में कैद कर दी है.23नवंबर को मतगणना के बाद आने वाला परिणाम स्पष्ट कर देगा कि किसकी जीत हुई और राज्य में किसकी अगली सरकार बनेगी.

अगर हम गढ़वा से जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर की बात करें तो उनका दावा बेहद मजबूत है. उनका सीधे तौर पर कहना है कि जहां एक ओर मैं यहां से जीत हासिल करुंगा वहीं दूसरी ओर पलामू प्रमंडल के नौ सीटों में से छह सीट महागठबंधन की झोली में आयेगा. उधर दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार करने के बाद की स्थिति के बारे पूछे जाने पर कहा कि कोल्हान और संथाल के साथ साथ पूरे राज्य में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है और हम हर जगह जीत हासिल करते हुए राज्य में अगली सरकार बहुमत की बनायेंगे.