सरायकेला के चांडिल में एनजीटी का छापा : अवैध रूप से बालू भंडारण का खुलासा
Edited By:
|
Updated :09 Apr, 2024, 01:07 PM(IST)
SARAIKELA खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत गौरी घाट में मंगलवार की सुबह एनजीटी की टीम ने दबिश दी। जहां से अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए लगभग 15000 सीएफटी बालू जप्त किया गया। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। टीम में अपर आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी के अलावा चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील रजवार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार व अन्य शामिल थे। एनजीटी के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में बालू माफिया स्थानीय मजदूरों के सहारे नदी से बालू खनन करवा कर डंप करते हैं जिसे ट्रैक्टर और अन्य संसाधनों से ढुलाई करवाते हैं।