JHARKHAND NEWS : मंत्री हफीजुल हसन ने अर्द्ध निर्मित कृष्णा डैम का किया निरीक्षण, कहा-जल्द लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात
मधुपुर : झारखंड के अल्पसंख्यक, कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को मधुपुर अनुमंडल के पथरोल थाना अंतर्गत जमुनी पंचायत स्थित अर्द्ध निर्मित कृष्णा डैम का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि जिस दिन मुझे यह विभाग मिला,उसी दिन मैंने बैठक करके यह फैसला किया कि मैं सबसे पहले कृष्णा डैम का काम जो अधर में लटका है, उसका निरीक्षण करुंगा. क्योंकि यह जो प्रोजेक्ट है वह हमारे गार्जियन और मधुपुर के तीन बार के विधायक रहे कृष्णा बाबू के नाम पर शुरु हुआ था. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और उसको पूरा करने के लिए हम उनसे भी बात किए थे और संयोग से ये विभाग भी मुझे मिल गया है. मेरा प्लान था कि आज के दिन ही पहले मैं यहां विजिट करके वहां उनसे मिलने जाता. लेकिन कल उनका देहांत हो गया. जो हम सबों के लिए अपूर्णीय क्षति है. आज हमलोग पहले यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए. उन्हीं के नाम पर इस प्रोजेक्ट को श्रद्धांजलि स्वरुप अपने गार्जियन कृष्णा बाबू को समर्पित करते हैं.