JHARKHAND NEWS : साहेबगंज में JSSC-CGL परीक्षा रद्द करने की मांग पर छात्र सड़कों पर उतरे, कहा-फिर से हो परीक्षा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

साहेबगंज: हाल में ही जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल की परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर साहेबगंज में भी छात्र संगठनों ने गुरुवार को बंद का आह्वान किया. आज सुबह से ही विभिन्न छात्र संगठनों ने कॉलेज की कल्याण छात्रावास के छात्र नेताओं की अगुवाई में आंदोलन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे और साहेबगंज के विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों को को बंद करने का प्रयास किया.

साहेबगंज कॉलेज के कल्याण छात्रावास से परंपरागत हथियारों एवं ढोल नगाड़ा के साथ छात्र सड़कों पर बंद करने उतरे. कॉलेज रोड, रेलवे स्टेशन परिसर, पटेल चौक और चौक बाजार इलाके में भ्रमणकर आंदोलनकारी छात्र विभिन्न खुले दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कराया. इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों के द्वारा सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए. छात्र नेताओं का आरोप है कि जेएसएससी के द्वारा हाल में आयोजित सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़झाला की गई है.

छात्रों ने कहा कि कई बार स्थगित होने के बाद इस परीक्षा का आयोजन किया गया. फिर भी इसमें गड़बड़ी करने में कोई कमी न छोड़ी गई. पिछली बार आयोजित हुई इस परीक्षा के प्रश्न पत्र के कुछ पन्नों की कॉपी कर इस बार की परीक्षा में भी इसे डाल दिया गया था. ऐसे में इस परीक्षा को तत्काल रद्द कर परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाए. बंद का ऐलान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए किया गया है. लेकिन दिन भर रुक-रुक कर हो रही बारिश से छात्रों का आंदोलन प्रभावित रहा. वहीं छात्र आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और चौकन्ना रही. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता की अगुवाई में पुलिस बल लगातार आंदोलनकारी छात्रों के साथ डटे रहे.