JHARKHAND NEWS : राजधानी रांची में तेलुगु नववर्ष उगादी का उत्सव हर्षोल्लास संपन्न
रांची : तेलुगु नववर्ष उगादी का उत्सव ,तेलुगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची के चुटिया स्थित प्रगति गार्डेनिया कम्यूनिटी हॉल में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ.
रांची में रहने वाले मूलतः आंध्र प्रदेश व तेलंगाना वासी परिवार के लगभग 100 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य, संगीत की प्रस्तुति दी एवं महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन का भरपूर आनंद उठाया. रांची में विगत 50 वर्षों से रह रहे वरिष्ठतम तेलुगु भाषी जी जगन्नाथ मूर्ति को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया.
Central University Jharkhandके डॉ. नाग पवन ने तेलुगु नववर्ष पंचांग पढ़ा.
कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से वी तारकेश्वर,रमेश सुशुराला,आदित्य कुमार,डॉ. किरण जालेम,डॉ. वेंकट बोरला,श्रीदेवी,सुसरला गौरी ने निभाया.