BJP सरकार बनने पर हर गरीब का होगा पक्का मकान : गाँव-गाँव में मिलेगा सोलर पैनल और गैस कनेक्शन- शिवराज सिंह चौहान
LATEHAR :महुआडांड़ में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन यात्रा आपके बीच आई है, इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है। आपको बिजली नहीं मिल रही, पीने का पानी नहीं मिल रहा, बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जलजीवन मिशन के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री को हजारों करोड़ रुपये दिए, जिससे गाँव-गाँव में नल से पीने का पानी मिल सके, लेकिन हेमंत सोरेन ये पूरा पैसा खा गए। मनरेगा का पैसा मोदी जी भेजते हैं, जिससे गरीब को गाँव में ही रोजगार मिले, लेकिन ये मनरेगा का पैसा हेमंत सोरेन के दलालों के जेब में चला गया। शिवराज सिंह ने कहा कि मैं मनरेगा का भी मंत्री हूँ, मैं इसकी जांच करवाने के लिए टीम भेजूँगा और दलालों को सबक सिखाऊँगा। हर तहसील और जिले में काम करवाने के लिए पैसे लगते हैं। हेमंत सोरेन की सरकार में सभी विकास कार्यों के लिए रेट फिक्स किए गए है।
उन्होंने कहा कि आज महुआड़ाड़ में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। मैं रास्ते में देखकर आ रहा हूँ, यहाँ नदी-नाले बह रहे हैं, पानी बहकर सोन नदी से गंगा जी में चला जाता है। मैं भाजपा की ओर से वचन देता हूँ कि छोटे-छोटे बांध बनाकर इस इलाके के किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था हम करेंगे। मोदी जी की सरकार ने हर किसान के खाते में 6,000 किसान सम्मान निधि डालने का काम किया। अच्छा हुआ ये पैसे सीधे दिल्ली से डाले, नहीं तो हेमंत जी वो पैसे भी खा जाते। शिवराज जी ने कहा कि जो भी गरीब भाई-बहन कच्चे मकान में रह रहे हैं, मैं सर्वे करवाने के निर्देश दे रहा हूँ। हर गरीब का मकान मैं बनवाकर दूंगा। मकान के साथ उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन, शौचालय, पीने का पानी, बिजली के लिए सूर्यघर और बिजली योजना के तहत सोलर पैनल भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियाँ हमारे लिए बोझ नहीं वरदान हैं। हम झारखंड में भी लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजना लाएंगे।
हेमंत सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अब चुनाव आ गए तो हेमंत सोरेन मंईंया योजना लेकर आ गए। हमने मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बनाई है जिससे 1.32 करोड़ से अधिक बहनों को प्रतिमाह एक राशि दी जाती है। हमने ये योजना छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र और ओडिशा में भी शुरू कर दी है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही यहां भी ऐसी योजनाएं शुरू की जाएगी। हेमंत सोरेन के वादाखिलाफी पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हर महीने 2,000 रुपये चूल्हा खर्च देने की बात कही थी। 4 साल 10 महीने तक तो कुछ नहीं किया, अब चुनाव आने पर एक हजार रुपये डाल दिए। 5 साल में एक बहन को 1.20 लाख रुपये देना था, लेकिन अभी केवल 2,000 रुपये मिले हैं। बताओ 1.18 लाख का हिसाब कौन देगा? चुनाव पास है तो झारखंड में भर्ती निकाली गई। कांस्टेबल भर्ती में 15 बच्चों की मृत्यु हो गई। माँ अपने बेटे का सिपाही की वर्दी पहनने का इंतजार कर रही थी, लेकिन वो हेमंत सोरेन के कारण कफन ओढ़कर लौटे। इसके लिए नौजवान हेमंत सोरेन को माफ नहीं करेगा। रोज पेपर लीक हो रहे हैं, हेमंत सोरेन के दलाल बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।