JHARKHAND NEWS : दुमका में एक वाहन से 11 लाख रुपये से अधिक नगद बरामद, मामले की हो रही जांच
दुमका: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. प्रतिबंधित सामानों के साथ नगदी की भी चेकिंग हो रही. बुधवार को जांच टीम ने पश्चिम बंगाल से दुमका जार रही कार से 11 लाख 28 हजार नगद बरामद किये हैं. इसके बाद प्रशासन ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है. वहीं मामले की जांच शुरु हो गई है.
उपराजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए गठित जांच टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल-झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा स्थित लोड़ीपहाड़ी चेक नाका पर बड़ी मात्रा में कैश जब्त की है. जांच के दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दुमका की ओर जा रही कार से 11 लाख 28 हजार 650 रुपये जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है. जब्त वाहन को शिकारीपाड़ा थाना में रखा गया है.. प्रशासन ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है. मौके पर आईटी की टीम नगद राशि अपने साथ दुमका ले गई. यह राशि दुमका के नंदलाल दत्ता नाम के व्यक्ति की बतायी जा रही है.