JHARKHAND NEWS : CM हेमन्त सोरेन ने श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में भूमि पूजन समारोह में हुए शामिल
रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को रामजानकी मंदिर तपोवन निवारणपुर में मंदिर का शिलान्यास किया. सीएम ने तपोवन मंदिर पहुंचने के बाद भूमि पूजन समारोह में भाग लिए. इसके बाद सीएम ने अपने हाथ से मंदिर के नींव के लिए ईंट रख कर निर्माण की शुरुआत की.
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रामजानकी मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई है. श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में भूमि पूजन समारोह में शामिल हुआ. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई,शुभकामनायें और जोहार.
वहीं भूमि पूजन में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अयोध्या के तर्ज पर यहां भी राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. यह हमारे और राम भक्तों के लिए गर्व की बात है.
इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आज मंदिर के निर्माण का आधारशिला रखा गया है. इस मंदिर के निर्माण के लिए तीन साल का समय निर्धारित किया गया है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--