JHARKHAND NEWS : देवघर में छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरु, लोग छठ पूजा से संबंधित सामान खरीदने में जुटे
देवघर : बाबनगरी देवघर समेत कई स्थानों पर 4 दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी शुरु हो गई है. शहर के कई तालाबों और जलाशयों में छठ घाटों की सफाई जारी है. वहीं लोग छठ पूजा के लिए खरीददारी में भी जुट गये हैं.
देवघर में छठ पूजा को लेकर शहर में सूप,डाला,फल एवं पूजन सामग्री उपलब्ध है. व्रती या इनके परिवार वालों द्वारा छठ पर्व के लिए जरुरी सामानों की खरीदारी की जा रही है. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सभी सामानों के दामों में काफी इजाफा हुई है. इसके बावजूद पर्व मनाने के लिए छठ व्रती परिवार को अपनी जेब पर अतिरिक्त बोझ डालनी पड़ रही है. दुकानदारों की मानें तो महंगाई होने के बाद भी बिक्री में किसी प्रकार की कमी नहीं है. शहर हो या ग्रामीण सभी जगह दुकानें लग गयी है. देवघर जिला में फिलहाल छठ पूजा के लिए सूप-150 से 200 रुपये जोड़ा, बड़ा डाला-660से 700रुपये जोड़ा, छोटा डाला 340 से 400 रुपये जोड़ा,पंखा-30 से 40 रुपये जोड़ा बिक्री हो रही है. छठ मनाने वाले परिवार अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. अब बात फलों की करें तो नारियल 70 से 80 रुपये जोड़ा,गागर नींबू 50 से 60 रुपये जोड़ा,अनार 160 रुपये किलो,केला 200 से 400 रुपये घौर,ईंख 40 से 60 रुपये जोड़ा और सेव 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.