JHARKHAND NEWS : चाईबासा के DC और SP ने अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा में ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल के दौरान किया संवाद

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा के घोड़ाडुबा गांव के कुकुरूसाईं टोला स्थित प्रा.विद्यालय प्रांगण में स्थानीय ग्रामीण की उपस्थिति में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्र में विकासात्मक कार्य का संचालन सहित विधि-व्यवस्था से संबंधित पृथक मुद्दे पर संवाद किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा,पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी,अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पारस राणा,सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा सहित जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों द्वारा पृथक-पृथक मुद्दों पर अपनी बातों को रखा गया.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---