JHARKHAND NEWS : चाईबासा में DC और SP ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का दिया निर्देश
चाईबासा : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सड़क दुर्घटना से संबंधित आंकड़ों तथा विगत वर्ष के दुर्घटना के आंकड़ों एवं उससे होने वाली मृत्यु के तुलनात्मक आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया. साथ ही सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नियम तोड़ने वालों पर होने वाली दंडात्मक कार्रवाई,रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा कार्यों तथा ड्राइवर एवं सहायकों हेतु समय-समय पर चलाए जा रहे नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर तथा जागरूकता अभियान से संबंधित जानकारी को साझा किया गया.
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा प्रबंधक को अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर,वैसे स्थान को चिह्नित करने का निर्देश दियाजहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. इसके साथ ही प्रत्येक माह का लोकेशन आधारित दुर्घटना प्रतिवेदन तैयार कर अगले बैठक में रखने हेतु भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि घटनाओं का उचित एवं पारदर्शी रूप से विश्लेषण कर दुर्घटनाओं के आंकड़ों तथा उसके लोकेशन एवं कारणों को समझकर ही सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सकते हैं. बैठक में हिट एंड रन मुआवजा से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा के उपरांत उपायुक्त के द्वारा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अंतिम भुगतान के लिए लंबित आवेदनों हेतु पत्राचार कर यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को भुगतान करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को,साथ ही अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया. इसके अलावा बैठक में प्राप्त सुझाव के आलोक में सदर थाना से पोस्ट ऑफिस चौक तक एनएच75ई पर हो रहे कार्यों का नियमित अनुश्रवण करते हुए गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश एनएच के पदाधिकारी को दिया.
ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना की संख्या में वृद्धि,दो पहिया वाहनों का ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त शाम6बजे से रात्रि9बजे तक
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जनसंपर्क पदाधिकारी को होली के अवसर पर सार्वजनिक रूप से ड्राई डे का नोटिस जारी करने,संलग्न पदाधिकारी को वाहन जांच अभियान संचालित करने निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक के दौरान आंकड़ों के माध्यम से सामने आए प्रमुख बिंदु,जैसे- ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना की संख्या में वृद्धि,दो पहिया वाहनों का ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त होना,शाम6:00बजे से रात्रि9:00बजे तक ज्यादा दुर्घटना होना,इन प्रमुख बातों को ध्यान में रखते हुए बेहतर क्रियान्वयन योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्नव मिश्रा,पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी,जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी,जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य,शिक्षा,स्वास्थ्य,रोड कंस्ट्रक्शन से संबंधित पदाधिकारी,गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--





