JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 6 करोड़ से अधिक की लागत से 71 योजनाओं का किया शिलान्यास
गिरिडीह : झारखंड के नगर विकास, आवास विभाग तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में शहरी विकास को गति देते हुए नगर निगम परिसर में लगभग 6 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 71 योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया. ये योजनाएं शहरी परिवहन, नागरिक सुविधा एवं HLMC के अंतर्गत स्वीकृत की गई है.
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह,शाहनवाज अंसारी एवं एसडीएम श्रीकांत विस्पुते द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर नगर निगम के कई वार्डों के पार्षद, पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे.
इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने ठेकेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार से योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराना उनका कार्य है, जबकि उन पैसों का सही उपयोग सुनिश्चित करना नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की जिम्मेदारी है. मंत्री ने कहा कि ये योजनाएं गिरिडीह शहर के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आम जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.





