JHARKHAND NEWS : झारखंड में एयरफोर्स का पहला एयर शो रांची में, भारतीय वायुसेना के दल ने डीसी से की मुलाकात
रांची: राजधानीरांची में झारखंड का पहला एयर शो आयोजित होगा. रांची उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री से कार्यालय कक्ष में भारतीय वायुसेना के एक दल ने उनसे मुलाकात की.
भारतीय वायुसेना से आए दल ने उपायुक्त से रांची में होने वाले सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम के द्वारा प्रदर्शित किया जाने वाला एयर शो को लेकर विस्तृत चर्चा की.
झारखंड राज्य में होने वाला यह भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो होगा. सूर्यकिरण टीम द्वारा19और20अप्रैल2025को रांची में प्रस्तावित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा. एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व दिनांक17अप्रैल2025को इसका फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त से एयर शो में होने वाली गतिविधियों और इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा की.
उपायुक्त ने वायु सेना के आए दल को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता किया जाएगा. साथ ही सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी,एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार,तकनीकी सहयोग आदि के लिए जिला प्रशासन ने वायु सेवा की टीम को आश्वास्त किया.
बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पी के सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया एवं जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--