JHARKHAND NEWS : पाकुड़ में समाजसेवी लुत्फल हक ने 2 विद्यालयों के कायाकल्प का उठाया बीड़ा, स्कूल प्रबंधन को दी सहयोग राशि

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

पाकुड़: जिला में शिक्षा ही समाज की प्रगति की कुंजी है,सभी को शिक्षा पाने का अधिकार है. चाहे वह स्त्री हो या पुरुष,गरीब हो या अमीर...सभी को शिक्षा जरुरी है. इसके लिए शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और संस्थान को खुबसूरती देने की भी जरूरत है. जिससे कि बच्चों को आकर्षित कर सके. इसी सोच के साथ चर्चित समाजसेवी लुत्फल हक ने शहर के जाने-माने और पुराने स्कूलों में शामिल जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल और जिदातो बंगला मिडिल स्कूल के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है.

शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से जिदातो गर्ल्स मिडिल स्कूल और जिदातो बंगला गर्ल्स मिडिल स्कूल के जर्जर भवन को बेहतर और खूबसूरत बनाने की बीड़ा पाकुड़ के विख्यात समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने उठाया है. इसको लेकर लुत्फल हक ने अपने स्तर से स्कूल प्रबंधन से मिलकर कार्य शुरु करने की बात कही है.

इधर समजसेवी लुत्फल हक ने पत्रकारों से कहा कि मेरे द्वारा जल्द ही पाकुड़ शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कोचिंग संस्थान खोली जाएगी. उक्त कोचिंग सेंटर में क्लास वन से एमए तक के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी निःशुल्क कराई जाएगी. ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे भी डॉक्टर,इंजीनियर,सेना,एयर होस्टेस,आईएएस,आईपीएस की तैयारी कर देश सेवा में जा सके. उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बहुत ही गरीब घर में हुआ. मैं बचपन में पढ़ाई नहीं कर पाया. मैं काफी मुश्किल भरी जिंदगी से जूझते हुए यहां तक पहुंचा हूं. इसलिए मेरा उद्देश्य है कि मेरी तरह कोई भी गरीब परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. सभी बच्चे पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने. इधर दोनों मिडिल स्कूल की प्राचार्य और सेक्रेटरी ने लुत्फल हक का आभार जताया है.