JHARKHAND NEWS : पाकुड़ में सड़क दुर्घटना समेत विभिन्न समस्या के समाधान को लेकर DC और SP ने की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

पाकुड़ : जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना, सड़क जाम समस्या एवं कोयला रोड में हो रहे कोयला चोरी की समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पाकुड़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़/जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड़/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/संबंधित थान प्रभारी/WBPDCL/PSPCL के प्रतिनिधि, कोयला उत्खनन कंपनी BGR/DBL के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्टर एवं ट्रकों के मालिक/चालक भी उपस्थित हुए.

बैठक में उपायुक्त, पाकुड़/पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ द्वारा बारी-बारी से सभी की समस्याएं सुनने के पश्चात निम्नांकित दिशा निर्देश दिये :-

1.सभी ट्रांसपोर्टर यह सुनिश्चित करें कि सभी ट्रक चालकों के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस उपलब्ध हो.

2.सभी ट्रकों में दो चालक एवं एक हेल्पर अवश्य हो.

3.चालकों द्वारा ट्रक चलाते समय ओवर स्पीड/ओवर टेक नहीं किया जाय.

4.सभी ट्रक चालकों के पासauthorizationलेटर अवश्य हो.

5.ट्रकों में क्षमता से अधिक कोयले का परिवहन नहीं किया जाय एवं ट्रक के डाला में अतिरिक्त पटरा/ऐंगल नहीं लगाया जाय.

6.सभी ट्रकों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नंबर प्लेट निश्चित रूप से लगा हो.

7.सभी कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों मेंGPSलगा हो.

8.सभी कोयला परिवहन करने वाले ट्रक त्रिपाल से ढका होना चाहिए.

9.कोयला रोड में ट्रकों को रोककर अवैध रूप से कोयला चोरी करने वाले के विरुद्ध थाना में शिकायत अवश्य करें,ताकि संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई किया जा सके.

10.कोयला रोड में ट्रकों से ईंधन की चोरी होने की भी शिकायत मिली,जिस पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

11.कोयला रोड में संचालित कुछ होटल के संचालकों द्वारा अपने होटल में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने एवं ईंधन की चोरी के उद्देश्य से मार्ग को अवरुद्ध कर जबरन ट्रकों को रोके जाने की बात प्रकाश में आई. इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अविलंब वैसे होटलों को चिह्नित कर विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

12.ट्रक चालकों द्वारा जानबूझ कर ट्रक से कोयला चोरी करवाने की भी बात प्रकाश में आई है. इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वैसे ट्रक चालकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करें एवं ट्रक को ब्लैक लिस्ट करने हेतु संबंधित कम्पनी को पत्राचार करें.

13. BGR/WBPDCL के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं उनकी समस्याओं के निराकारण हेतु ट्रांसपोर्टर एवं कोयला रोड के ग्रामीणों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करें.