JHARKHAND NEWS : महिला बंदी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, खूंटी जेल के 2 कर्मचारियों पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

खूंटी : उप काराखूंटी में सजायाफ्ता महिला बंदी ने अपने साथ हुए दुश्कर्म को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिये खूंटी जेल के 2 कर्मचारियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही गर्भवती होने पर पीडिता का अबॉर्सन कराने का भी आरोप लगाया है.

महिला बंदी ने आरोप लगाया है कि जेल के कर्मचारी बंदी व्यक्ति को पत्र भी नहीं लिखने देते. इसलिए रिहा होने वाले महिला बंदी के माध्यम से पत्र लिखवाया गय़ा है. जानकारी के मुताबिक महिला लुधियाना की रहने वाली है. लेकिन उसका पुश्तैनी घर खूंटी में ही है. पुलिस ने उसे अफीम तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. महिला का आरोप है कि जेल के दोनों कर्मचारियों ने छोड़ने का प्रलोभन देकर एक माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान जब गर्भवती हो गई, तो पहले उसे जान से मारने व जेल में ही सड़ा देने की धमकी दी गई. फिर जबरन अबॉर्सन करा दिया गया.