JHARKHAND NEWS : गढ़वा में डालसा के अधिकारी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण, कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला
Edited By:
|
Updated :07 Jan, 2025, 08:06 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा : डालसा के अधिकारी ने सदर एसडीओ संजय कुमार और एएसपी राहुल देव बड़ाइक के साथ मंगलवार को गढ़वा जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल के अंदर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कैदियों से भी बातचीत की. जेल में व्यवस्थायें संतोषजनक पाया.
मंडल कारा का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक रुटीन निरीक्षण था. वहां जेल के अधिकारी और कर्मचारी से बात की है. इसके अलावा कैदियों से भी बात की है. जेल की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है. वहां जेल मैनुअल का पूरी तरह अनुपालन हो रहा है.