JHARKHAND NEWS : देवघर सदर अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

देवघर:विश्व एड्स दिवस पर देवघर सदर अस्पताल में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों,मरीजों और आम लोगों ने भाग लिया.

इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि एचआईवी/एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है,इसलिए संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाना या सामाजिक भेदभाव करना बिल्कुल गलत है.उन्होंने कहा मरीजों को सही जानकारी,समय पर इलाज और समाज का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है.

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील कीहै कि एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को अपना ही समझें,उन्हें मानसिक सहयोग दें और बिना किसी हिचक के अस्पताल में उपलब्ध जांच एवं इलाज सेवाओं का लाभ उठाएँ. उन्होंने बताया कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनजागरूकता रैली एवं परामर्श शिविर भी आयोजित किए गए,जिसमें लोगों को सुरक्षित जीवनशैली,नियमित जांच और इलाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट—