JHARKHAND NEWS : DRM तरुण हुरिया ने किया हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :07 Apr, 2025, 01:36 PM(IST)
                                                        जमशेदपुर: रेल डीआरएम तरुण हुरिया ने जमशेदपुर के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर नई रेल लाइन निर्माण कार्य का जायजा लिया.
इस मौके पर स्थानीय मुखिया ने डीआरएम से फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. डीआरएम तरुण हुरिया के साथ एडीआरएम विनय कुजूर ने स्टेशन मास्टर और रेलवे के अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. वहीं करीब आधे घंटे से ज्यादा डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया.
वहीं डीआरएम ने कहा कि आज हल्दीपोखर का हमने निरीक्षण किया है. यहां नई रेल लाइन बन रही है. इसको हमने देखा और स्थानीय मुखिया ने शुद्ध पानी,फुटओवर ब्रिज समेत कई समस्या से मुझे अवगत कराया. जल्द इसका निराकरण किया जायेगा.
जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट--
 
                                




