JHARKHAND NEWS : रांची में आदित्य विजन के मेगा डॉ में झारखंड के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: ग्राहकों के बीच अपना विश्वास बनाए रखने के दम पर आदित्य विजन झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश में190से अधिक शोरुम्स के साथ लोगों के भरोसे का एक प्रतिष्ठित नाम बना चुका है. राजधानी रांची के कपिलदेव स्कूल मैदान मेंआदित्य विजन लिमिटेड के बाय एंड विन 2025 का मेगा डॉ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लकी ड्रा में हजारीबाग के मिंटू सैकू जिसका कूपन नंबर 2140684 ने मेगा पुरस्कार के रूप में सपनों का घर रांची में जीतने का सौभाग्य प्राप्त किया.

आदित्य विजन लिमिटेड के बाय एंड विन 2025 के मेगा डॉ के मौके पर लॉटरी निकलने के बाद विजेता को तुरंत फोन कर इसकी जानकारी दी गई. इसके साथ बाकी विजेताओं को भी 225 कार और 1251 बाइक मिली. कार्यक्रम में विजेता की घोषणा होने पर उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला. आज के इस भाग दौड़ में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में जहां सैकड़ो स्टोर उपलब्ध है, वहीं आदित्य विजन लिमिटेड आज भी लोगों को पहली पसंद बना हुआ है. सही उत्पाद की फाइटिंग मूल्य तुरंत डिलीवरी और इंस्टॉलमेंट तथा भरोसेमंद सेवा के कारण आदित्य विजन ने ग्राहकों का एक विश्वास अर्जित किया है. आदित्य विजन बिहार, झारखंड सहित यूपी में संचालित है जहां तीनों राज्यों में 190 से ज्यादा शोरूम मौजूद है.

इस मौके पर आदित्य विजन के निर्देशक निशांत प्रभाकर ने कहा कि 2025 के बाय एंड विन मेगा ड्रा के विजेताओं की घोषणा करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--