JHARKHAND NEWS : मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर महिला कॉलेज का किया उद्घाटन
मधुपुर: झारखंड के नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने नवनिर्मित मधुपुर महिला महाविद्यालय का उद्घाटन किया. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री हफीजुल हसन का जोरदार स्वागत किया गया. समारोह में मधुपुर महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.भरत प्रसाद, मधुपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रत्नाकर भारती,एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद,सीओ यामुन रविदास,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज केसर एवं अरविंद तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. भरत प्रसाद ने मंत्री हफीजुल हसन को अभिनंदन पत्र, शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया. वहीं इस अवसर पर दिनेश्वर किस्कू,अबू तालिब अंसारी,प्रकाश मंडल समेत मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज मधुपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है. मधुपुर में महिला महाविद्यालय की चिर लंबित माँग थी जो हेमन्त सरकार के कार्यकाल में पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि महिला महाविद्यालय खुल जाने से इस क्षेत्र की बालिकाएं भी उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त करेंगी और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश व राज्य के विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगी. उन्होंने इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा किया. कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र झा,जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रंजीत कुमार ने किया. इस मौके पर शाकिर अंसारी,अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके,मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू,मो. श्याम सनूवर यास्मीन,खुर्शीदा बानो,शबाना परवीन,ज्योति कुमारी,नूतन शर्मा,देवाशीष कुमार,विकास झा,उमर बंटी,राहुल सिंह,जुगल यादव,सपन मिश्रा,गुलजार अंसारी,सकलेन,उपेंद्र ठाकुर समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.