JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार, अमन-चैन की मांगी गई दुआएं
Edited By:
|
Updated :31 Mar, 2025, 01:09 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में भी ईद उल फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों ने नये नये कपड़े पहनकर और इत्र लगाकर मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे.
ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान शहर के बरवाडीह ईदगाह, भण्डारीडीह ईदगाह, बिशनपुर, पचम्बा, तेलोडीह, सिगदारडीह, स्टेशन रोड स्थित लाइन मस्जिद सहित गिरिडीह जिले के ईदगाह और मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई और देश की उन्नति और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे.