JHARKHAND NEWS : चतरा के बबलू सागर मुंडा ने भाजपा छोड़कर झामुमो का थामा दामन, रांची स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया उन्हें स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : चतरा जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी बबलू सागर मुंडा ने भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुए. उन्होंने राजधानी रांची स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कैंप कार्यालय में केंद्रीय महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों के समक्ष अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा.

इस अवसर पर उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. समाजसेवी बबलू सागर मुंडा ने पार्टी के केंद्रीय महासचिव को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.

सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विनोद कुमार पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की विचारधारा से प्रभावित होकर लगातार दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इस कड़ी में बबलू सागर मुंडा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली है. निश्चित रूप से इनके पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र की जनता और पार्टी को आने वाले दिनों में और अधिक सकारात्मकता देखने को मिलेगी.

इस मौके पर बबलू सागर मुंडा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन,राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी का दामन थामा है.