JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मोंगिया स्कूल,उपास्य फाउंडेशन व पतंजलि आरोग्य केंद्र द्वारा योग-यज्ञ पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : मोंगिया स्कूल, उपास्य फाउंडेशन तथा पतंजलि आरोग्य केंद्र के संयुक्त प्रयास से रविवार को 6 दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ, पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्वास्थ्य, आत्मशुद्धि और जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

विशेष शिविर में पतंजलि के प्रशिक्षित योगाचार्यों और प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में प्रतिभागियों को योगाभ्यास, ध्यान, प्राणायाम, आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा विधियों से उपचार प्रदान किया गया.

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और व्यक्ति स्वयं को रोगमुक्त व संतुलित जीवन की ओर ले जा सकता है. शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया और सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की.