JHARKHAND NEWS : रांची में राज्य स्तरीय खरीफ फसल कार्यशाला का किया गया आयोजन
Edited By:
|
Updated :21 Jul, 2025, 05:55 PM(IST)
Reported By:
रांची : झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्रालय द्वारा हेसाग स्थित पशुपालन भवन में राज्य स्तरीय खरीफ फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विशेषज्ञों द्वारा राज्यभर के प्रगतिशील किसानों को बेहतर खरीफ फसलों से बेहतर आमदनी कैसे ली जा सके इस पर चर्चा की गई.
इस मौके पर उपस्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस सी दुबे ने बताया कि इस वर्ष झारखंड में कुछ अधिक बारिश हुई है. ऐसी परिस्थिति में किसान खरीफ फसल की खेती कैसे करें और खेती से अधिक से अधिक मुनाफा कैसे कमायें, इन्हीं बातों की जानकारी दी गई है.
कार्यशाला में विभिन्न जगहों के प्रगतिशील किसान, एफपीओ और कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कई संस्थानों ने भाग लिया. उन सबों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से हमें कई नई-नई जानकारियां मिलती है और सीखने का मौका मिलता है.