JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य सोनू ने प्री क्रिसमस और नववर्ष पर फादर से किया मुलाकात, दी शुभकामनायें

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह :प्री क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जिले के मोहनपुर स्थित क्रिस्ट राजा चर्च परिसर में फादर से मुलाकात करने पहुंचे. चर्च परिसर में मंत्री का बुके देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर जिले के सभी फादर मंत्री के स्वागत में चर्च परिसर में जमा हुए थे.

सभी फादर ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस एक तरह से मिलन का एक पर्व है और इस पर्व में हमलोग चाहते हैं कि सभी लोग मिलकर रहेंगे. शांति से रहेंगे और भाईचारा के साथ रहेंगे. फादर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू क्रिस्ट राजा परिसर में रहकर पढ़ने वाले बच्चों से मिले और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि प्री क्रिसमस के मौके पर मिशन के फादर को मेरी शुभकामनाएं. प्री क्रिसमस और नव वर्ष की तमाम लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जो बच्चे अपना घर परिवार माता पिता से दूर अपने आंखों में एक सुनहरे भविष्य का सपना लेकर यहां पढ़ाई लिखाई और अपने कैरियर को बनाने के लिए आए हैं. जब आप यहां से पढ़ाई पूरी कर निकलें तो इस भारतवर्ष के एक अच्छे नागरिक की हैसियत से इस देश को ओर बेहतर बनाने के लिए इस राज्य को ओर बेहतर बनाने के लिए आपका योगदान हो. उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में सच्चे मन से किया गया कोई भी काम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता. जिले के सभी फादर ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को हेमंत सरकार में मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी.