JHARKHAND NEWS : रॉटरी क्लब मधुपुर की 23वीं इंस्टालेशन सेरेमनी में सजी सेवा, सृजन और सम्मान की अद्भुत छवि

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

मधुपुर: शहर के एक निजी होटल के भव्य सभागार में रॉटरी क्लब मधुपुर की 23वीं इंस्टालेशन सेरेमनी गरिमामय माहौल में संपन्न हुई. सेवा,नेतृत्व और सौहार्द की मिसाल बने इस कार्यक्रम में उपस्थित जनों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इस अवसर पर सत्र 2025-26 के लिए प्रकाश चमड़िया को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष और विवेक बथवाल को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया. डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नम्रता नाथ ने दोनों पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम की शुरुआत डिजी नम्रता नाथ,एजी डॉ. मोहम्मद आज़ाद और क्लब के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई.

सेवा यात्रा को और विस्तार देते हुए क्लब में इस वर्ष पांच नए सदस्य जोड़े गए,जिनमें शैलेंद्र मिश्रा (मैनेजर,यूनियन बैंक),रोहित अग्रवाल,गौरव मोदी,प्रतीक डालमिया और सौरभ डालमिया शामिल हैं. इन सभी को क्लब का पिन और प्रमाण पत्र देकर आत्मीय सम्मान प्रदान किया गया.

इस अवसर पर गत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जिनमें प्रसाद चटर्जी,शेखर लच्छीरामका,अंकित कलबलिया और डॉ. राकेश वैद्य जैसे समर्पित सदस्यों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया.

समारोह में कशिश न्यूज़ के संवाददाता रामचंद्र झा को भी उनकी मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. यह क्षण सभी के लिए भावुक करने वाला था,जब सामाजिक सेवा और संचार जगत का ऐसा सुंदर संगम देखने को मिला.

कार्यक्रम की सफलता में अनूप गुटगुटिया,संजय शर्मा,राकेश गुटगुटिया,मुकेश अग्रवाल और चुन्नीलाल पटेल जैसे समर्पित सदस्यों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही. समापन पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अरुण गुप्ता ने अपने मधुर गीतों से समां बाँध दिया और समारोह को भावनात्मक ऊँचाई पर पहुँचा दिया.

यह समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि सेवा, सम्मान और सद्भाव की सजीव मिसाल बन गया, जिसकी गूंज आने वाले दिनों तक मधुपुर शहर में महसूस की जाएगी.