JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा
Edited By:
|
Updated :24 Dec, 2024, 02:32 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई टिप्पणी के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस के द्वारा गिरिडीह मुख्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में सम्मान मार्च निकालते हुए गृह मंत्री अमित शाह का विरोध किया गया.
मार्च के दौरान कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस पार्टी बाबा साहब का अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.