JHARKHAND NEWS : जिला प्रशासन ने चाईबासा मंडल कारा का किया निरीक्षण, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त नेतृत्व में चाईबासा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. जेल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के द्वारा अलग-अलग टीम में विभक्त होकर जेल परिसर के अंदर विभिन्न कैदी वार्ड का अवलोकन किया गया.

डीसी ने इस दौरान कैदी वार्ड के अलावा मंडल कारा परिसर के भीतर भोजनालय, भंडार कक्ष, संधारित पंजी, दवाइयों की उपलब्धता आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार, कुमार हर्ष व अन्य उपस्थित रहे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--