JHARKHAND NEWS : रांची में होटल अशोक के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: अविभाजित बिहार के समय से रांची के डोरंडा में बने थ्री स्टार होटल अशोक के कर्मचारियों ने होटल की बदहाल स्थिति के बाद अपने वेतन और समायोजन की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत रहे हैं. इसी कड़ी में कर्मचारियों ने सोमवार को होटल के मुख्य गेट के पास अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया और धरना दिया.

अशोक होटल के कर्मचारियों ने पोस्टर के जरिये अपने बदतर हालात की दुहाई देते हुए विगत कई वर्षों से मांगों को नहीं माने जाने की बात कह रहे हैं. इस अर्द्धनग्न प्रदर्शन के माध्यम से झारखंड सरकार से अपने विगत ढाई वर्ष के बकाया वेतन का भुगतान और समायोजन की मांग रख रहे हैं. कर्मचारियों ने मांग पूरा नहीं होने पर 12 फरवरी को भिक्षाटन,14 फरवरी को धरना प्रदर्शन,आने वाले 19 फरवरी को भूख हड़ताल और अंत में मजूबरन आत्मदाह करने की बात कही है.

गौरतलब है कि संयुक्त बिहार के समय से रांची में बने अशोक होटल के कर्मचारी पिछले कई वर्षों से वेतन भुगतान और समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन करती रही है. कुछ दिन पूर्व होटल के कर्मचारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु मांगी थी. पिछले कई सालों से अशोक होटल के बंद होने से होटल के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है. कर्मचारियों ने इसके लिए आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी.

कर्मचारियों ने बताया कि 2020 में होटल हस्तांतरण के लिए झारखंड सरकार और भारत पर्यटन विकास निगम ( आईटीडीसी ) के बीच एमओयू हुआ था. आईटीडीसी को 9.42 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बावजूद अब तक होटल का हस्तांतरण झारखंड सरकार को नहीं किया गया.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट ---